IND vs AUS 2nd Test: Virat Kohli congratulate India after 8 Wicket win in Melbourne | वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 747

Virat Kohli seems to be absolutely chuffed with India's comeback win in the Boxing Day Test against Australia, saying it was an 'amazing' effort from the whole team. India put behind the ghosts of 36-all out in the Adelaide defeat to seal an 8-wicket win in Melbourne and level the 4-match series at 1-1.

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत गई है. एडिलेड मे खेले गए डे-नाइट टेस्ट में 8 विकेट से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापस की है. पहले टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटर्नल लीव पर चले गए हैं. जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कीम की जिम्मेदारी अजिंक्या रहाणे संभाल रहे हैं.


#ViratKohli #INDvsAUS #AjinkyaRahane